शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. The Kapil Sharma Show, court room, FIR
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 24 सितम्बर 2021 (13:57 IST)

द कपिल शर्मा शो के खिलाफ शिकायत, एक्टर्स को शराब पीते दिखाया गया कोर्ट रूम के सेट पर

The Kapil Sharma Show के खिलाफ शिकायत, एक्टर्स को शराब पीते दिखाया गया कोर्ट रूम के सेट पर - The Kapil Sharma Show, court room, FIR
छोटे परदे का लोकप्रिय शो 'द कपिल शर्मा शो' मुश्किल में आ गया है। मध्यप्रदेश के शिवपुरी की जिला अदालत में एक व्यक्ति ने इस शो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उसे इस बात पर आपत्ति है कि शो के एक एपिसोड में कोर्ट रूम के सेट पर एक्टर्स को शराब पीते हुए दिकाया गया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि इन अभिनेताओं ने कोर्ट का अपमान किया है। 
 
यह एपिसोड 19 जनवरी 2020 को प्रसारित किया गया था। 24 अप्रैल 2021 को दोबारा इसे दिखाया गया। शिकायतकर्ता के अनुसार कोर्ट रूप में शराब पीते दिखाना अदालत की अवमानना है और दोषियों पर कार्रवाई की जाना चाहिए। शिकायत में कहा गया है कि इस शो में महिलाओं पर भी भद्दी टिप्पणियां की जाती हैं। एक अक्टोबर को इस मामले पर सुनवाई होगी।
 
गौरतलब है कि कपिल शर्मा का शो जहां एक ओर खूब पसंद किया जाता है वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो इसे फूहड़ बताते हैं। खासतौर पर पुरुष कलाकारों द्वारा महिलाओं के कपड़े पहन कर जो हरकत की जाती है वो कई लोगों को पसंद नहीं आती है। यह शो एक बार बंद होने के बाद हाल ही में फिर शुरू हुआ है। 
ये भी पढ़ें
द कपिल शर्मा शो के खिलाफ FIR, शो में की कोर्ट की अवमानना