शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. the great indian kapil show sunny kaushal reveals vicky kaushal had habit of acting while sleeping
Last Modified: रविवार, 21 अप्रैल 2024 (14:41 IST)

बचपन में विक्की कौशल को थी यह अजीब आदत, भाई सनी ने खोला राज

the great indian kapil show sunny kaushal reveals vicky kaushal had habit of acting while sleeping - the great indian kapil show sunny kaushal reveals vicky kaushal had habit of acting while sleeping
The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा का नया शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर धूम मचा रहा है। इस शो को अभी तक चार एपिसोड रिलीज हो चुके हैं। वहीं अब शो के लेटेस्टे एपिसोड में विक्की कौशल ने अपने भाई सनी कौशल संग शिरकत की है। 
 
शो में दोनों भाईयों ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कई राज खोले। इस दौरान विक्की कौशल की बचपन की एक अजीब आदत के बारे में भी पता चला। सनी कौशल ने विक्की की इस आदत के बारे खुलासा किया है, जिसे सुन विक्की आज भी काफी शर्मिंदा होते हैं।
 
दरअसल कपिल शर्मा ने सनी कौशल से पूछा कि विक्की की ऐसी बात है जिसको लेकर वह आज भी शर्मिंदा महसूस करते हैं? इसके जवाब में सनी ने कहा, सबको नींद में बोलने की आदत होती है, लेकिन विक्की को नींद में एक्टिंग करने की आदत थी। यह प्रॉपर परफॉर्मेंस देता था नींद में। मैं कनफ्यूज हो जाता था कि यह जाग गया है कि यह सो रहा है।
 
सनी ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा, एक बार का मुझे याद है कि मैं रात को सोने जा रहा था और यह (विक्की) मुझसे पहले सो गया था। यह गहरी नींद में जा चुका था। हम रूम शेयर किया करते थे। अचानक से इसने अपने ऊपर से चादर उठाई और बोला- 'चेक कर ना'। मुझे लगा क्या हो गया। फिर ये बोला कि मेरा पेपर पूरा हो गया है इसे चेक कर लो।
 
सनी ने कहा, यह आंखें खोलकर बात करता था। इतनी देर में मैं समझ गया कि इसे एकदम से झटका देकर नहीं जगा सते। वरना यह बौखला जाएगा। तो इसके साथ बैठकर आपकों बातचीत करनी पड़ती थी। मैंने कहा, 'हां चेक कर लिया भाई तूने बहुत बढ़िया किया। तुम्हें 100 में से 100 नंबर मिले हैं। अब सो जाओ।'
 
ये भी पढ़ें
आयुष्मान खुराना की डेब्यू फिल्म विकी डोनर की रिलीज को 12 साल हुए पूरे, एक्टर ने शेयर किया खास पोस्ट