शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aamir khan daughter ira khan shared cryptic post after 4 month marriage
Last Modified: रविवार, 21 अप्रैल 2024 (11:45 IST)

शादी के चार महीने बाद आयरा खान ने किया अकेलेपन को लेकर पोस्ट, फैंस को सताई चिंता

aamir khan daughter ira khan shared cryptic post after 4 month marriage - aamir khan daughter ira khan shared cryptic post after 4 month marriage
Ira Khan Post: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी आयरा खान जनवरी 2024 में अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग शादी के बंधन में बंधी हैं। दोनों की शादी खूब चर्चा में रही थीं। आयरा और नुपुर की शादी को 4 महीने हो गए हैं। 
 
शादी के 4 महीने बाद आयरा खान ने सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिससे फैंस थोड़े परेशान हो गए हैं। पोस्ट में आयरा ने अकेलेपन को लेकर अपना डर जाहिर किया है। उन्होंने लिखा, मैं डरी हुई हूं। मैं अकेले रहने से डरती हूं। लाचार होने से डरती हूं।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ira Khan (@khan.ira)

आयरा ने लिखा, मैं दुनिया की हर बुरी चीज (हिंसा, बीमारी, बेरहमी) से डरती हूं। मुझे खो जाने से डर लगता है। दर्द पाने से डरती हूं और चुप हो जाने से डरती हूं। मुझे हंसते, काम करते, जीते देखंगे, लेकिन जब मुझे डर लगता है तो ये मुझे जकड़ लेता है। 
 
उन्होंने लिखा, मैं भूल जाती हूं कि मेरे पास ऐसे बहुत से लोग हैं जो मुझे बहुत प्यार करते हैं और मेरे खो जाने पर मुझे ढूंढ लेंगे। मुझे चोट लगेगी तो वो मेरा ख्याल रखेंगे। मैं सक्षम इंसान हूं। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ira Khan (@khan.ira)

आयरा की इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'क्यों, अकेले क्यों? तुम्हारी तो अभी शादी हुई है ना।' एक अन्य ने लिखा, 'आप कितने साहसी हैं। मैं आपकी इसी बात की सबसे अधिक प्रशंसा करता हूं।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आप परेशान क्यों हैं?' 
 
बता दें कि आयरा खान ने 3 जनवरी को नुपुर शिखरे के साथ रजिस्टर्ड मैरिज की थी। इसके बाद दोनों ने 10 जनवरी 2024 को उदयपुर के अरावली हिल होटल में क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी। 
 
ये भी पढ़ें
ग्रैमी अवॉर्ड विनर सिंगर मैंडिसा का निधन, घर में रहस्यमयी परिस्थितियों में पाई गईं मृत