मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. thalaivi actress kangana ranaut says i have nothing to do with politics
Written By
Last Updated : बुधवार, 24 मार्च 2021 (13:36 IST)

क्या राजनीति में आना चाहती हैं कंगना रनौट? एक्ट्रेस ने दिया यह जवाब

क्या राजनीति में आना चाहती हैं कंगना रनौट? एक्ट्रेस ने दिया यह जवाब - thalaivi actress kangana ranaut says i have nothing to do with politics
एक्‍ट्रेस कंगना रनौट लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में 67वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार समारोह में उन्‍हें फिल्‍म मणिकर्णिका और पंगा के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्‍मानित किया गया है। उन्‍हें चौथी बार राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया है।
कंगना जल्द ही फिल्म 'थलाइवी' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वह दिवंगत अभिनेत्री और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म का ट्रेलर बीते ‍दिन कंगना के जन्मदिन के मौके पर रिलीज हुआ है। ट्रेलर लॉन्चिंग के मौके पर कंगना ने राजनीति में आने को लेकर बातें स्‍पष्‍ट कीं।
 
कंगना ने कहा, 'मेरे लिए, राजनीति की दुनिया अनजान है। अगर आज मैं मुझे प्रभावित करने वाले मुद्दे को लेकर देश, राष्ट्रवाद, किसान या कानून के बारे में बात करती हूं तो मुझे कहा जाता है कि मैं नेता बनना चाहती हूं। ऐसा नहीं है। मैं एक नागरिक के तौर पर इन चीजों पर प्रतिक्रिया देती हूं। मेरा राजनीति से कोई वास्ता नहीं है।'
 
गौरतलब है कि कंगना अपने भड़काऊ बयानों के लिए सुर्खियों में रही हैं। हाल में किसान आंदोलन को लेकर ट्विटर पर उनकी बहस अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ से हुई थी। वहीं इससे पहले बीएमसी द्वारा अपने कार्यालय का एक हिस्सा गिराए जाने के बाद महाराष्ट्र सरकार और उनके बीच ठन सी गई थी।
 
कंगना रनौट ने 23 मार्च को अपना 34वां जन्‍मदिन सेलिब्रेट किया हैं। कंगना की फिल्म थलाइवी 23 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म तमिल, तेलुगू और हिन्दी भाषा में ज़ी स्टूडियोस के द्वारा रिलीज हो रही है। इस फिल्म में जयललिता के फिल्मो में संघर्ष से लेकर सफलता की बुलन्दियों तक और फिर देश की सबसे प्रभावशाली राजनेता बनने तक के सफर को दिखाया जाएगा।
 
ये भी पढ़ें
राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने से बेहद खुश हैं मनोज बाजपेयी, बोले- सारे मलाल दूर हो गए