बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan nephew alizeh agnihotri and rajveer make debut with rajshree production
Written By
Last Updated : बुधवार, 24 मार्च 2021 (12:16 IST)

सलमान खान की भांजी अलीजे भी बॉलीवुड डेब्यू को तैयार, सनी देओल के बेटे संग आएंगी नजर!

Salman Khan Bhanji
फिल्म इंडस्ट्री में स्टारकिड्स की एंट्री का दौर लगातार जारी है। बीते दिन ही करण जौहर ने संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर को लॉन्च करने की घोषणा की। अब खबर आ रही हैं कि सलमान खान की भांजी अलीजे अग्निहोत्री भी फिल्मों में कदम रखने जा रही हैं। 
 
खबरों के अनुसार अलीजे को निर्देशक सूरज बड़जात्या लॉन्च करेंगे। सूरज के बेटे अवनीश बड़जात्या जल्द ही एक रॉमकॉम फिल्म शुरू करने जा रहे हैं, जिसमें अलीजे लीड रोल में नजर आएगी। इतनी ही नहीं इस फिल्म में उनके हीरो धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बेटे राजवीर देओल होंगे।
 
ये फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' के जॉनर की होगी, जिसमें अलीजे अग्निहोत्री प्यार की तलाश में घूमती दिखाई देंगी। अलीजे अग्निहोत्री बेहद खूबसूरत हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव हैं।
कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें भी सामने आई थीं कि अवनीश की फिल्म में जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी दिखाई देंगे लेकिन अब बताया जा रहा है कि राजश्री बैनर ने सनी के बेटे को साइन किया है। 
 
सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल ने फिल्म पल पल दिल के पास से बॉलीवुड में कदम रखा था। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। करण के बाद अब राजवीर बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। 
 
ये भी पढ़ें
रश्मिका मंदाना के हाथ लगी एक और बॉलीवुड फिल्म, 'मिशन मजनू' के बाद शुरू करेंगी शूटिंग!