सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. tara sutaria bagged a role for her second movie
Written By

तारा सुतारिया को मिली दूसरी फिल्म, जाने कौन हैं मेल स्टार

तारा सुतारिया को मिली दूसरी फिल्म, जाने कौन हैं मेल स्टार - tara sutaria bagged a role for her second movie
आजकल टैलेंट को छुपाया नहीं जा सकता। ऐसे में कई नई एक्ट्रेस एक से एक फिल्में कर रही हैं और अपनी पहचान बॉलीवुड में बना रही हैं। वहीं मेकर्स भी अब नए चेहरे लांच करना चाहते हैं। इसी लिस्ट में नाम आता है एक्ट्रेस तारा सुतारिया का। वे टीवी के अलावा अब बॉलीवुड की भी फेवरेट बनने की लिस्ट में शामिल हो रही हैं। 
 
फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे के साथ तारा सुतारिया भी लीड रोल में हैं। तारा पहले टेलीविज़न पर सभी का दिल जीत चुकी है। इसके बाद फैंस उन्हें बड़े परदे पर देखने के लिए भी उत्सुक हैं। इसी बीच खबर है कि तारा को उनकी अगली फिल्म भी मिल गई है। 
 
तारा सुतारिया की फिल्म 'सॉटी 2' अभी रिलीज़ तक नहीं हुई, ना ही उनका कोई फर्स्ट लुक या टीज़र ही लांच हुआ है लेकिन उन्हें बॉलीवुड में अपनी दूसरी फिल्म भी मिल गई है। तारा ने इस खुशखबरी को सोशल मीडिया पर शेयर किया। उन्होंने आने वाली फिल्म के बारे में एक तस्वीर जारी करते हुए कैप्शन लिखा कि फिल्म 'मरजावां' के बारे में बताते हुए बहुत उत्साहित हूं। मेरी दूसरी फिल्म शानदार सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख के साथ। 
 
फिल्म के बारे में बात करें तो इसका नाम होगा 'मरजावां'। पोस्टर पर लिखा है इश्क में मरेंगे भी, मारेंगे भी। फिल्म में सितारों की लिस्ट में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख जैसे कलाकार शामिल हैं। तारा को दूसरी ही फिल्म में इनके साथ काम करने को लेकर काफी उत्सुकत है जो उनके पोस्ट से भी बयां होती है। यह एक एक्शन और लव ड्रामा फिल्म होगी जिसे मिलाप ज़ावेरी निर्देशित करेंगे। 

 
इस बारे में मिलाप ने कहा कि फिल्म सत्यमेव जयते के बाद टी सीरीज और एम्मी के साथ फिर से काम करने को लेकर उत्साहित और आभारी हूं। फिल्म की रिलीज़ डेट 2 अक्टोबर 2019 है जिसकी शूटिंग दिसंबर 2018 से शुरू हो जाएगी। रितेश और सिद्धार्थ पहले फिल्म एक विलेन में भी काम कर चुके हैं। वहीं तारा भी अब इन्हें जॉइन करेंगी। 
ये भी पढ़ें
दिलकश कैटरीना और दिलखुश अनुष्का के साथ बौने बउआ सिंह का 'ज़ीरो' लुक