• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Tamannaah Bhatia Thanks Karthi for Teaching her Tamil at Japan Trailer Launch
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 1 नवंबर 2023 (11:17 IST)

तमन्ना भाटिया ने तमिल सिखाने के लिए कार्थी को दिया धन्यवाद

तमन्ना भाटिया ने तमिल सिखाने के लिए कार्थी को दिया धन्यवाद | Tamannaah Bhatia Thanks Karthi for Teaching her Tamil at Japan Trailer Launch
Tamannaah Bhatia: तमन्ना भाटिया साउथ से लेकर बॉलीवुड फिल्मों तक अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं। वह जल्द ही कॉमेडी क्राइम फीचर फिल्म 'जापान' में नजर आने वाली हैं। हाल ही में तमन्ना ने इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च की शोभा बढ़ाई, जहां उन्होंने कार्थी और अनु इमैनुएल के साथ स्क्रीन साझा की।
 
'जापान' ट्रेलर लॉन्च के दौरान, तमन्ना ने 75 फिल्मों के अपने शानदार करियर के बारे में बात की। उन्होंने कार्थी के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने 'पैय्या' पर काम करते समय उन्हें तमिल सिखाई थी। उन्होंने शूटिंग के अनुभव को वास्तव में यादगार बनाने के लिए कार्थी को धन्यवाद दिया। 
 
इसके अलावा तमन्ना ने कार्थी के करियर के विकास और अपने दर्शकों का मनोरंजन करने के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता के लिए अपनी प्रशंसा साझा की।
 
तमन्ना की पाइपलाइन में फ़िल्म 'बांद्रा' शामिल है। साथ ही प्रतीक्षित तमिल फ़िल्म 'अरनमनई 4' भी 2024 में रिलीज होने वाली है। अपने करियर में उत्साह की एक और परत जोड़ते हुए, वह निखिल आडवाणी की वेदा में अभिनय करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जहां वह जॉन अब्राहम के साथ दिखाई देंगी। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
35 साल की साउथ एक्ट्रेस ने की आत्महत्या, फंदे पर लटका मिला शव