गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Malayalam actress Renjusha Menon found dead at home
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 1 नवंबर 2023 (11:37 IST)

35 साल की साउथ एक्ट्रेस ने की आत्महत्या, फंदे पर लटका मिला शव

35 साल की साउथ एक्ट्रेस ने की आत्महत्या, फंदे पर लटका मिला शव | Malayalam actress Renjusha Menon found dead at home
Ranjusha Menon commits suicide: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। मलयालम फिल्मों और टीवी की एक्ट्रेस रंजूषा मेनन का निधन हो गया है। 35 साल की एक्ट्रेस तिरुवनंतपुरम स्थित अपने फ्लैट पर फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिलीं। रंजूषा ने आत्महत्या क्यों की इसकी वजह सामने नहीं आई है।
 
रंजूषा मेनन के निधन की खबर सामने आने के बाद हर कोई शॉक्ड है। एक्ट्रेस कुछ समय से अपने पति और बच्चों के साथ श्रीकार्याट में किराए पर रह रही थीं। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज भेजा गया। पुलिस रंजूषा की मौत की वजह का पता लगाने में जुटी हुई है।
 
रंजूषा साउथ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा थीं। उन्होंने कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में सपोर्टिंग रोल्स किए थे। रंजूषा ने सिटी ऑफ गॉड, मेरिकुंडारु कुंजद जैसी फिल्मों और टीवी शोज में काम किया। 
 
रंजूषा आखिरी बार Aanandaragam में लीड रोल निभाते हुए नजर आई थीं। उन्होंने सिटकॉम Varan Doctaranu में कॉमिक रोल निभाया था। वह सेलिब्रिटी कुकरी शो 'सेलिब्रीटी किचन मैजिक' में भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं। रंजूषा सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती थीं। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
कियारा से लेकर परिणीति तक, शादी के बाद पहला करवा चौथ सेलिब्रेट करेंगी ये एक्ट्रेसेस