गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Tamannaah Bhatia Gets Nostalgic As She Visits RD National College To Meet The Students.
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 14 जुलाई 2023 (17:55 IST)

आर.डी. नेशनल कॉलेज में छात्रों से मिलने पहुंचीं तमन्ना भाटिया, ताजा हुई एक्ट्रेस की पुरानी यादें

आर.डी. नेशनल कॉलेज में छात्रों से मिलने पहुंचीं तमन्ना भाटिया, ताजा हुई एक्ट्रेस की पुरानी यादें | Tamannaah Bhatia Gets Nostalgic As She Visits RD National College To Meet The Students.
Tamannaah Bhatia Visits RD National College: बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने हाल ही में आरडी नेशनल कॉलेज का एक यादगार दौरा किया, जहां उन्होंने कभी अपनी शैक्षणिक यात्रा की थी। यह विशेष कार्यक्रम तमन्ना के नवीनतम प्रोजेक्ट 'जी करदा' की सफलता का जश्न मनाने के लिए आयोजित किया गया था।
 
कॉलेज में तमन्ना भाटिया की मुलाकात छात्रों की एक उत्साही भीड़ से हुई, जो उनके काम की प्रशंसा और सराहना से भरी हुई थी। जी करदा को अपने मनोरंजक कथानक और तमन्ना के असाधारण प्रदर्शन के लिए सकारात्मक समीक्षा मिली। उन्होंने एक जटिल और स्तरित किरदार निभाकर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 
 
जी करदा में तमन्ना के किरदार को आलोचकों और दर्शकों से काफी प्रशंसा मिली। अपने कॉलेज में वापस आकर और जी करदा के लिए जबरदस्त प्रतिक्रियाओं को स्वीकार करते हुए, तमन्ना भाटिया ने कहा, जी करदा के लिए हमें जो प्यार और सराहना मिली है, उसे देखकर मैं बहुत रोमांचित और उत्साहित हूं। 
 
तमन्ना ने कहा, लावण्या का किरदार निभाना बेहद अच्छा रहा। मुझे अच्छा लगा कि कैसे मैं अपने कॉलेज में छात्रों और शिक्षकों के साथ इस सफलता का जश्न मना रही हूं। यह मुझे बहुत खुशी देता है कि जी करदा तुरंत प्रशंसकों के पसंदीदा बन गए और अभी भी चमक रहा हैं। यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही है, और मैं उन सभी का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं जो इस खूबसूरत अनुभव का हिस्सा थे।'
 
तमन्ना भाटिया के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनके पास तमिल में रजनीकांत के साथ जेलर और तेलुगु में चिरंजीवी के साथ भोला शंकर के अलावा मलयालम में 'बांद्रा', तमिल में 'अरनमनई 4' और हिंदी में जॉन अब्राहम के साथ 'वेदा' है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
मेरा आधा माथा दुखता है… : चुटकुला हंसा देगा आपको