• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kartik aaryan starts shooting for the next film chandu champion
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 14 जुलाई 2023 (16:44 IST)

कार्तिक आर्यन ने शुरू की फिल्म 'चंदू चैंपियन' की शूटिंग

कार्तिक आर्यन ने शुरू की फिल्म 'चंदू चैंपियन' की शूटिंग | kartik aaryan starts shooting for the next film chandu champion
kartik aaryan film chandu champion: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन बैक टू बैक हिट फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दे रहे है। कार्तिक की हालिया रिलीज फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' भी हिट साबित हुई है। हाल ही में कार्तिक ने अपनी अगली फिल्म की घोषणा भी की है। इस फिल्म का नाम 'चंदू चैंपियन' है। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित किया जाएगा।
 
'चंदू चैंपियन' का निर्देशन कबीर खान द्वारा किया जा रहा है। वहीं अब कार्तिक आर्यन ने चंदू चैंपियन की शूटिंग शुरू कर दी है। कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है।
 
कार्तिक ने एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में कार्तिक को 'चंदू चैंपियन' के पहले टेक के लिए क्लैपबोर्ड की तरफ इशारा करते देखा जा सकता है, जिसे कबीर खान ने पकड़ा हुआ है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'शुभारंभ। और मेरे करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण और रोमांचक यात्रा शुरू होती है... कैप्टन कबीर खान के साथ चंदू चैंपियन। 
 
फिल्म चंदू चैंपियन की कहानी एक खिलाड़ी की असाधारण असल जीवन की कहानी है, जिसमें उसकी कभी हार न मानने की भावना को दर्शया गया हैं। कार्तिक इस फिल्म में चंदू का किरदार निभाएंगे।फिल्म चंदू चैंपियन 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
हंसल मेहता के पेट में हुआ इंफेक्शन, महाराष्ट्र सरकार को ठहराया जिम्मेदार