मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Tamannaah Bhatia, Footwear, Baahubali
Written By

तमन्ना भाटिया पर फेंका जूता

तमन्ना भाटिया पर फेंका जूता - Tamannaah Bhatia, Footwear, Baahubali
दक्षिण भारतीय फिल्मों की लोकप्रिय अभिनेत्री और बाहुबली की एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के साथ 28 जनवरी को अजीव वाकया घटित हुआ। 
 
हैदराबाद में तमन्ना एक ज्वैलरी स्टोर के उद्घाटन के लिए गई थीं। स्टोर से वे बाहर आईं तो प्रशंसकों की भीड़ जमा थी। अचानक जूता तमन्ना की ओर फेंका गया, लेकिन बजाय तमन्ना के यह जूता स्टोर के एक कर्मचारी को लगा। 
 
जूता फेंकने वाले का नाम करीमुल्लाह बताया गया है। वह 31 वर्ष का है और बीटेक ग्रज्युएट है। उसे तुरंत पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया। 
 
पूछताछ के दौरान उसने बताया कि तमन्ना ने हालिया फिल्मों में जिस तरह के रोल अदा किए हैं उससे वह नाखुश है और इसीलिए उसने यह हरकत की। 
 
जिस कर्मचारी को जूता लगा उसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 
ये भी पढ़ें
रोमांटिक जोक : इतनी सारी गर्लफ्रेंड कैसे?