• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shah Rukh Khan, Bahubali, K Vijayendra
Written By

बाहुबली के लेखक की फिल्म करेंगे शाहरुख खान... होगा रिवेंज ड्रामा

बाहुबली के लेखक की फिल्म करेंगे शाहरुख खान... होगा रिवेंज ड्रामा - Shah Rukh Khan, Bahubali, K Vijayendra
बाहुबली और बजरंगी भाईजान जैसी फिल्म लिखने वाले लेखक के. विजयेन्द्र प्रसाद के पास एक कहानी है जो उन्होंने शाहरुख खान को ध्यान में रखकर लिखी है। वे चाहते हैं कि शाहरुख खान ही इस कहानी पर बनने वाली फिल्म में अभिनय के जौहर दिखाएं। 
 
पिछले दिनों शाहरुख खान और विजयेन्द्र ने मुलाकात भी की। सूत्रों के अनुसार इस मुलाकात में शाहरुख को कहानी के बारे में बताया गया। यह एक रिवेंज ड्रामा है जिसमें खूब सारा एक्शन और ड्रामा है। बाजीगर जैसे उतार-चढ़ाव हैं। 
 
सूत्रों ने बताया कि किंग खान को कहानी पसंद आई है और आगे की शर्तों पर काम किया जा रहा है। शाहरुख इस समय 'ज़ीरो' में व्यस्त हैं और उसके बाद ही वे इस फिल्म को करना पसंद करेंगे क्योंकि इस समय वे एक समय में एक फिल्म के सिद्धांत पर चल रहे हैं। शाहरुख उत्साहित हैं और जल्दी ही विजयेन्द्र से फिर मुलाकात करेंगे। 
 
फिलहाल शाहरुख खान करियर में बुरे दौर से गुजर रहे हैं और उन्हें एक हिट फिल्म की सख्त जरूरत है। 
ये भी पढ़ें
तमन्ना भाटिया पर फेंका जूता