बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. After delivering the sweetest film of 2017, Kriti has signed a sweet deal in 2018!
Written By

कृति सेनन की स्वीट डील

कृति सेनन की स्वीट डील | After delivering the sweetest film of 2017, Kriti has signed a sweet deal in 2018!
बहुत कम समय में ही कृति सेनन ने बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली है। हीरोपंती, दिलवाले और बरेली की बर्फी जैसी सफल फिल्में उनके खाते में जमा है। 
 
बरेली की बर्फी तो 2017 की 'स्वीटेस्ट' फिल्म मानी गई। यह मिठास 2018 में भी कायम है क्योंकि कृति एक चॉकलेट ब्रैंड से जुड़ गई हैं। हाल ही में यह डील फाइनल हुई है। 
 
खास बात यह है कि इस ब्रैंड के लिए वे बतौर मॉडल शूट कर चुकी हैं और यह उनका पसंदीदा ब्रैंड भी है। एक बार फिर इस चॉकलेट ब्रैंड का हिस्सा बन कर वे खुश हैं। 
 
इस बारे में कृति ने ट्वीट भी किया है कि मैं बचपन से ही इस ब्रैंड की दीवानी थी और यह उन उत्पादों में से है जिनके लिए बतौर मॉडल मैंने शूट भी किया है। एक बार फिर इससे जुड़ कर खुश हूं। 
 
कृति जल्दी ही अर्जुन पटियाला मूवी में नजर आएंगी।