मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kriti Senon purchased Audi Q7
Written By

कृति सेनन ने खरीदी 1 करोड़ की ऑडी क्यू7

कृति सेनन ने खरीदी 1 करोड़ की ऑडी क्यू7 - Kriti Senon purchased Audi Q7
एक्ट्रेस कृति सेनन ने बॉलीवुड में जल्द ही अपनी पहचान बना ली है और फिलहाल वे काफी फिल्ममेकर्स की डिमांड लिस्ट में शामिल हैं। अपनी सक्सेस को सेलीब्रेट करने के लिए कृति ने हाल ही में ऑडी क्यू7 खरीदी है। 
 
कृति सेनन ने अपनी खुशी बयां करते हुए बताया कि मैं इस खूबसूरत कार को खरीदने पर बहुत खुश हूं। मुझे ऑडी क्यू7 बहुत पसंद है और इसकी कम्फर्टेबिलिटी और ड्राइवबिलिटी मुझे बहुत पसंद है। ऑडी क्यू7 में 3.0 टीडीआई इंजन है, जो 249 बीएचपी की पॉवर और 600 एनएम का टार्क देती है। यह 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार महज 7.1 सेकेंड में पकड़ लेती है। इसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपए बताई जा रही है। 

 
ऑडी इंडिया के प्रमुख राहिल अंसारी ने खुद जाकर कार की डिलिवरी की और ऑडी क्यू7 की चाबी कृति को दी। उन्होंने बताया कि हम कृति सेनन को ऑडी परिवार का हिस्सा बनाकर खुश हैं। ऑडी 'युवा दिमाग वाले सफल लोगों' का ब्रांड है, जो एनरजेटिक और क्रिएटिव है। 
 
ऑडी इंडिया ने इसकी एक तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर की है। कृति ऑडी पाकर बहुत खुश हैं।