• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Swami Om, Salman Khan, Bigg Boss
Written By

स्वामी ओम ने सलमान खान पर लगाए सनसनीखेज आरोप

स्वामी ओम ने सलमान खान पर लगाए सनसनीखेज आरोप - Swami Om, Salman Khan, Bigg Boss
स्वामी ओम को बिग बॉस 10 से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। उन्होंने इस रियलिटी शो के हाउसमेट्स बानी जे और रोशन मेहरा पर पेशाब फेंकी थी। इसके बाद उन्हें शो से हटाने के सिवाय कोई चारा नहीं था। जब तक स्वामी ओम शो में रहे, लगातार हंगामे करते रहे। शो में सलमान को पूरे समय तक दुनिया का सबसे बड़ा हीरो बताने वाले स्वामी ओम के शो से बाहर आते ही सुर बदल गए। उन्होंने सलमान खान पर सनसनीखेज आरोप लगाए। 


 
उन्होंने सलमान खान को आईएसआई एजेंट बताया और कहा कि सलमान के दाउद इब्राहीम और हफीज़ सईद दोस्त हैं। उन्होंने बिग बॉस शो के निर्माताओं के खिलाफ भी काफी गंभीर आरोप लगाए। 
 
शो के दौरान स्वामी ओम ने मांसाहारी खाना भी खाया था। इस बारे में उनका कहना है कि सलमान ने बैंगन से बनी एक डिश लाई जो उन्होंने खा ली। शाम को उन्हें बताया गया है कि यह मांसाहारी व्यंजन है।
 
स्वामी ओम ने सलमान को 'एंटी हिंदू' भी कहा है।  
ये भी पढ़ें
बिग बॉस का विजेता पब्लिक वोट से नहीं मेकर्स की इच्छा से बनता हैै?