शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sutapa sikdar remembers irrfan khan shares throwback photo with emotional post
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 5 जून 2020 (15:20 IST)

मुंबई की बारिश देख सुतापा को आई पति इरफान खान की याद, बोलीं- तुम्हें सुन सकती हूं

मुंबई की बारिश देख सुतापा को आई पति इरफान खान की याद, बोलीं- तुम्हें सुन सकती हूं - sutapa sikdar remembers irrfan khan shares throwback photo with emotional post
बॉलीवुड के दिग्गज अ​भिनेता इरफान खान के निधन को 1 महीने से ज्यादा समय हो गया है। उनका अचानक से चले जाना किसी बड़े सदमे से कम नहीं है। इरफान के जाने के बाद से उनकी पत्नी सुतापा‍ सिकदर और दोनों बेटे उनकी याद में तस्वीरें और वीडियो शेयर कर उन्हें याद कर रहे हैं।

 
अब एक बार फिर सुतापा सिकदर को मुंबई की पहली बारिश देखकर पति इरफान खान का याद सता गई। सुतापा ने इरफान के साथ बरसात से जुड़ी यादों को अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया है। इस तस्वीर को शेयर करने के साथ ही सुतापा ने कैप्शन में ​लिखा, 'तुम्हारा शुक्रिया मैं तुम्हें सुन सकती हूं। 
 
उन्होंने लिखा, हां... मैं जानती हूं ये तुम्हारी तरफ से मेरे लिए है और ये मेरे शरीर और आत्मा को छू गया है। दोनों जहानों के बीच वो बरसात ही है, जो हमें एक-दूसरे से जोड़ रही है।
 
सुतापा ने इरफान खान की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह बारिश के बीच में नदी किनारे लेटे हुए नजर आ रहे हैं। उन्हें देखकर साफ पता चल रहा है कि वह इस पल को कितना एंजॉय कर रहे होंगे। इस तस्वीर के साथ ही सुतापा सिकदर ने एक वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो में मुंबई में हो रही रिमझिम फुहार होती नजर आ रही है।
 
बता दें कि साल 2018 में इरफान को पता चला था कि वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं। अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए इरफान लंदन भी गए थे और 1 साल तक इलाज कराने के बाद वह वापस भारत लौट गए थे। इरफान खान ने बॉलीवुड ही नहीं ​बल्कि हॉलीवुड तक की फिल्म में काम किया है। 
 
ये भी पढ़ें
हार्दिक पांड्या-नताशा स्टैनकोविच की सगाई के बाद किए पोस्ट पर एक्स गर्लफ्रेंड एली अवराम ने दी सफाई