सैमुअल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा है, ‘मुझे याद है केदारनाथ के प्रमोशन का वक्त.... जब सुशांत और सारा पूरी तरह से एक दूसरे के प्यार में थे.. दोनों अटूट थे.. बिल्कुल पवित्र और बच्चों जैसे मासूम। दोनों एक दूसरे की बहुत इज्जत करते थे, जो कि आजकल रिश्तों में कम ही देखने को मिलती है। सारा, सुशांत की जिंदगी से जुड़े हर शख्स की बहुत इज्जत करती थीं। उनको दोस्तों की, उनके परिवार की, यहां तक कि उनके स्टाफ की भी। मैं हैरान हूं कि क्या बॉलीवुड माफिया के किसी दबाव के कारण सोनचिड़िया के बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन के बाद सारा ने सुशांत के साथ ब्रेकअप कर लिया।’
हाल ही में सैमुअल ने यह भी बताया कि कैसे रिया चक्रवर्ती की वजह से सुशांत अपनी बहन प्रियंका से नाराज हो गए थे। उन्होंने कहा, “मुझे सुशांत और उनकी बहन के बीच हुई बहस का पता है, क्योंकि मैं उस वक्त घर में मौजूद था। यह बहस क्यों हुई इसकी वजह मुझे पता नहीं थी। मैंने सुशांत या प्रियंका दी से इस बारे में कभी कुछ नहीं पूछा क्योंकि यह उनका पारिवारिक मामला था। अब मीडिया में पढ़ने के बाद मुझे उस झगड़े की वजह पता चली।