मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sushant singh rajput suicide paranormal expert claims talking actos soul video viral
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 जुलाई 2020 (16:12 IST)

पैरानॉर्मल एक्सपर्ट ने किया सुशांत सिंह राजपूत की आत्मा से बात करने का दावा, वीडियो वायरल

पैरानॉर्मल एक्सपर्ट ने किया सुशांत सिंह राजपूत की आत्मा से बात करने का दावा, वीडियो वायरल - sushant singh rajput suicide paranormal expert claims talking actos soul video viral
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड से लेकर सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म और गुटबाजी को लेकर बहस छिड़ी हुई है। कई लोग सुशांत की आत्महत्या की वजह इंडस्ट्री में फैले भाई-भतीजावाद को बता रहे हैं। इसी बीच एक पैरानॉर्मल एक्सपर्ट का वीडियो वायरल हो रहा है।

 
पैरानॉर्मल एक्सपर्ट ने दावा किया है कि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की आत्मा से बात की है। उन्होंने इसका वीडियो भी शेयर किया है जिसमें सुशांत से मिलती जुलती आवाज कुछ शब्द कहने की कोशिश कर रही है।
 
यह पैरानॉर्मल एक्सपर्ट एक मशीन के जरिए आत्माओं से संपर्क करने का दावा करते हैं। उनका कहना है कि उन्होंने सुशांत की आत्मा से कई सवाल पूछे। स्टीव जब सवाल पूछते हैं तो जवाब में मशीन से आवाज आती है। स्टीव पूछते हैं कि 'आपकी मौत से पहले क्या हुआ था?' इसके जवाब में मशीन से आवाज आती है, 'एक शख्स से बहुत बहस हुई थी।'
 
स्टीव आगे पूछते हैं, 'क्या किसी ने आपकी हत्या की है?' जवाब में आवाज आती है, 'वो कील खरीदकर लाए थे।' साथ ही स्टीव ने दावा किया कि सुशांत ने कहा कि वो जहां हैं बहुत अच्छे हैं और उनके पास एंजेल की तरह पंख है। 
 
यूट्यूब पर साझा किए वीडियो में वह सुशांत का नाम लेकर पूछ रहे हैं कि 'आपको याद है कि आपकी मौत कैसे हुई?' उनके सवाल पूछते ही मशीन से अंग्रेजी में आवाज आती है, 'यहां रोशनी है हफ, उन से कहो मुझे रोशनी मिल गई है। अब यह रोशनी धीमी हो रही है। वे तुम्हें देख रहे हैं। मैं सच में गॉड से मिलना चाहता था। आप जानते हैं मैं उनसे क्या कहना चाहता हूं। उसकी आत्मा ठीक है और वह स्वर्ग में है।' 
ये भी पढ़ें
गौरी खान ने शेयर की ऐसी तस्वीर कि फैंस पूछने लगे उनका हालचाल