मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sonu sood to provide shelter to homeless of patna migrant worker
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 जुलाई 2020 (15:52 IST)

पटना के बेघर परिवार की मदद के लिए आगे आए सोनू सूद, घर देने का किया वादा

पटना के बेघर परिवार की मदद के लिए आगे आए सोनू सूद, घर देने का किया वादा - sonu sood to provide shelter to homeless of patna migrant worker
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं। लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के लिए सोनू सूद ने जितना किया है उतना फिल्म इंडस्ट्री में किसी ने नहीं किया है। सोनू अभी भी लोगों की मदद में लगे हुए हैं।

 
हाल में सोशल मीडिया पर मिले एक मेसेज के बाद सोनू ने पटना के बेघर परिवार को घर दिलाने का फैसला किया है। दरअसल एक सोशल मीडिया यूजर ने सोनू को पटना की एक तस्वीर भेजते हुए लिखा, 'सर यह महिला के पति की मौत हो गई बाहर के पटना में रह रही थी मकान मालिक ने निकाल दिया है एक महीने से सड़कों के किनारे पड़ी 2 छोटे बच्चे भूख से बिलख रहे हैं मदद करें आप। सरकार से इन्हें उम्मीद नही कोई।'
 
इसके जवाब में तुरंत सोनू सूद ने लिखा, 'कल इस परिवार के सिर पर छत होगी। इन छोटे बच्चों के लिए एक घर जरूर होगा।' सोनू के इस ट्वीट की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं।
 
बता दें कि लगातार प्रवासी मजदूरों और गरीबों की मदद में लगे हुए सोनू सूद ने कुछ दिनों पहले यह घोषणा की थी कि वह लॉकडाउन के दौरान अपने एक्सपीरियंस पर एक किताब भी लिखेंगे। हालांकि अभी तक इस किताब का नाम फाइनल नहीं हुआ है।
 
ये भी पढ़ें
लंदन पहुंची सोनम कपूर पर लगा Quarantine Rules तोड़ने का आरोप, एक्ट्रेस ने दिया यह जवाब