सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस : संजय लीला भंसाली से पूछताछ करेगी पुलिस, भेजा समन
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में पुलिस कई लोगों से पूछताछ कर रही हैं। बीते कुछ दिनों में इस केस में तकरीबन 30 लोगों के बयान दर्ज हो चुके हैं। वहीं अब मुंबई पुलिस ने इस मामले में फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली को समन भेजा है।
भंसाली को पुलिस ने सुशांत सिंह केस में पूछताछ के लिए बुलाया है। संजय लीला भंसाली से पूछताछ करने की वजह ये है कि सुशांत सिंह राजपूत को दो बार भंसाली की फिल्में ऑफर हुईं थी लेकिन बाद में सुशांत को फिल्मों से निकाल दिया गया था।
फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम लीला' में पहले सुशांत सिंह को कास्ट किया जा रहा था, लेकिन बाद में रणवीर सिंह को फिल्म में लीड एक्टर बनाया गया। वहीं, संजय लीला भंसाली की एक और सुपरहिट फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के लिए भी सुशांत सिंह पहली पसंद थे। लेकिन बाद में वो इस फिल्म में भी काम नहीं कर सके थे। उस समय ये बताया गया कि सुशांत उस दौरान यशराज की फिल्म 'पानी' पर काम कर रहे थे
अब पुलिस इस बदलाव की वजह जानने के लिए संजय से पूछताछ करेगी। पुलिस जानना चाहती है कि क्या इसमे यशराज फिल्म्स की तरफ से किसी तरह का कोई प्रेशर आया था या नहीं।