• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sushant singh rajput sister shweta singh kirti gives health-update of her father k k singh after operation
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 दिसंबर 2020 (16:30 IST)

सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने बताया अब कैसी है पिता केके सिंह की तबीयत

Sushant Singh
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह को दिल की बीमारी की शिकायत के बाद फरीदाबाद के एशियन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी हार्ट सर्जरी हुई। केके सिंह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें वे अस्पताल में भर्ती दिखाई दे रहे थे।
 
अब सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके अपने पिता की तबीयत के बारे में सभी को बताया है। श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया करना चाहूंगी जिन्होंने मेरे पिता के लिए दुआ की।
 
उन्होंने लिखा, पापा का ऑपरेशन सक्सेसफुल रहा। वो पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं। अपनी दुआओं में उन्हें याद रखे ताकि वो जल्द ठीक हो सके।
 
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को मुंबई स्थित अपने फ़्लैट पर मृत पाए गए थे। पुलिस ने पहले इसे डिप्रेशन का मामला माना लेकिन परिवार के दबाव के बाद मामले की जांच सीबीआई, ईडी और एनसीबी कर रही हैं।
 
ये भी पढ़ें
सोशल मीडिया पर रितिक रोशन और गैल गैडोट हुई बातचीत, फैंस कर रहे कृष और वंडर वुमन के बीच क्रॉसओवर की मांग