शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. this reason hera pheri 3 was not made
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 दिसंबर 2020 (14:08 IST)

अक्षय कुमार की इन शर्तों की वजह से अटकी 'हेरा फेरी 3'

अक्षय कुमार की इन शर्तों की वजह से अटकी 'हेरा फेरी 3' - this reason hera pheri 3 was not made
अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की फिल्म 'हेरा फेरी' लगभग 20 साल पहले रिलीज हुई थी, जिसे आज एक कल्ट कॉमेडी का दर्जा प्राप्त है। इस फिल्म को भारतीय सिनेमा की सबसे सुपरहिट फिल्मों में से एक माना जाता है। फिल्म 'हेरी फेरी' को मिले प्यार का ही नतीजा था कि इसका दूसरा भाग भी सिनेमाघरों में सफल रहा।

 
अब मेकर्स 'हेरा फेरी' का तीसरा भाग बनाना चाहते हैं। हालांकि यह तीसरा भाग काफी लम्बे समय से अटका पड़ा है। कुछ समय पहले निर्माता फिरोज नाडियाडवाला ने 'हेरा फेरी' का तीसरा पार्ट अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के बिना ही शुरू कर दिया था। उसमें फिरोज नाडियाडवाला ने अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम की एंट्री कराई थी जबकि बाबू भैया यानि कि परेश रावल का किरदार वैसे ही बनाए रखा था।
 
इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने के कुछ दिनों बाद मेकर्स ने इसे बंद कर दिया। बताया जाता है कि मेकर्स ने पैसों की कमी के चलते यह फैसला लिया है। अब ताजा खबरों की मानें तो 'हेरा फेरी' के मेकर्स एक बार फिर से इसे शुरू करना चाहते हैं और इस बार वो अक्षय कुमार के साथ ही इस फिल्म को बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं।
 
लेकिन अक्षय कुमार ने मेकर्स के सामने 2 ऐसी शर्ते रख दी हैं कि उन्हें अपने हाथ पीछे खींचने पड़े हैं। खबरों के अनुसार, अक्षय कुमार ने मेकर्स से फिल्म 'हेरा फेरी 3' के प्रॉफिट में से 70 प्रतिशत हिस्सा मांगा है। इसके साथ-साथ वह चाहते हैं कि 'हेरा फेरी 3' का डायरेक्शन राज शांडिल्य करें। 
 
खबरों की माने तो फिरोज नाडियाडवाला ने दूसरी शर्त के कारण अक्षय को न कह दिया। वहीं राज शांडिल्य ने भी हेरा फेरी 3 को डायरेक्ट करने से इंकार कर दिया क्योंकि उन्हें लगता है कि कि यह आइकॉनिक फ़्रैंचाइजी में से एक है और उन्हें नहीं लगता कि वह इसके साथ न्याय कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें
सलमान खान और कैटरीना कैफ एक बार फिर पर्दे पर मचाएंगे धमाल, इस महीने से शुरू होगी 'टाइगर 3' की शुटिंग