मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sushant Singh Rajput, Actor, Suicide, Bollywood
Written By
Last Modified: रविवार, 14 जून 2020 (17:31 IST)

किस एक्टर को सुशांत सिंह राजपूत ने रात 12 बजे लगाया था फोन?

किस एक्टर को सुशांत सिंह राजपूत ने रात 12 बजे लगाया था फोन? - Sushant Singh Rajput, Actor, Suicide, Bollywood
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर सुन सभी दंग रह गए। किसी को यकीन ही नहीं हुआ कि यह युवा अभिनेता इस तरह का कदम उठा सकता है। अब मामला पुलिस के पास है और पुलिस तहकीकात कर रही है कि क्या सुशांत ने आत्महत्या की? यदि की तो क्यों की? 
 
बताया जा रहा है कि सुशांत सिंह ने रात 12 बजे किसी एक्टर को फोन लगाया था जो उस एक्टर ने नहीं उठाया। उससे वे थोड़े अपसेट हो गए। 
 
इसके बाद सुबह दस बजे वे उठे। रूम से बाहर निकले और ज्यूस का गिलास लेकर रूम में चले गए। दो-ढाई घंटे तक वे बाहर नहीं निकले तो उनके कुक ने दरवाजा खटखटाया लेकिन रूम के अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा भी बंद था। 
 
दूसरे कुक ने भी बाहर से सुशांत सिंह को आवाज लगाई, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। इसके बाद सुशांत को दोनों ने मोबाइल पर फोन लगाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। 
 
इसके बाद डुप्लिकेट चाबी बनाने वाले को बुलाया गया और सुशांत सिंह राजपूत के कमरे का दरवाजा खोला। देखा तो पाया कि हरे रंग के कपड़े को फांसी का फंदा बना कर सुशांत ने आत्महत्या कर ली। इसके बाद पुलिस को खबर दी गई। 
 
सुशांत ने किस एक्टर को फोन लगाया था यह बात सामने नहीं आई। यदि वह एक्टर फोन उठा लेता तो संभव है कि सुशांत उससे कुछ बात कर मन हल्का कर लेते और आत्महत्या जैसा घातक कदम नहीं उठाते।