मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ex girlfriend ankita lokhande reaction on sushant singh rajput suicide news
Written By
Last Modified: रविवार, 14 जून 2020 (17:04 IST)

सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर सुन सदमे में एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे

Sushant Singh Rajput
Photo : Instagram
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है। उनकी मौत से पूरा बॉलीवुड सदमे में है. वहीं, सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने भी दुख जताया है।

 
खबरों के मुताबिक, अंकिता लोखंडे को सुशांत सिंह के आत्महत्या की जानकारी फोन पर मिली। जैसे ही उन्हें बताया गया कि सुशांत ने आत्महत्या कर ली है। उन्होंने बस इतना ही कहा, 'क्या।' इसके बाद उन्होंने फोन रख दिया। अचानक आई इस खबर पर यकीन करना हर किसी के लिए मुश्किल हो रहा है।

 
एक वक्त था जब सुशांत और अंकिता लोखंडे टीवी के जाने-माने कपल्स में से एक थे। इन दोनों के प्यार की शुरूआत टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' से हुई थी, जिसने टीआरपी ने खूब धमाल मचाया था। लगभग 6 साल दोनों ने साथ में बिताए।
 
'पवित्र रिश्ता' के बाद इन दोनों ने 'झलक दिखला जा' में भी हिस्सा लिया। इस डांस शो के मंच पर सुशांत सिंह राजपूत ने अंकिता लोखंडे को सबके सामने प्रपोज किया था। जनवरी 2016 में ये खबरें आने लगी के ये दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं लेकिन अचानक ही ब्रेकअप की खबरों ने इनके फैंस को निराश कर दिया था।
 
ये भी पढ़ें
शूटिंग करते-करते सीखा पोल डांस : मंदाना करीमी