• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Leone, Triple X Movie, XXX,
Written By

सनी लियोन की 'ट्रिपल एक्स' फिल्म

सनी लियोन
सनी लियोन पर दांव लगाकर एकता कपूर ने 'रागिनी एमएमएस2' नामक फिल्म बनाई और खासा मुनाफा कमाया। सनी की हॉट इमेज को फिर वे भुनाने जा रही हैं। खबर है कि सनी को लेकर एकता ने 'ट्रिपल एक्स' नामक फिल्म प्लान कर ली है। इसे सुजॉय घोष निर्देशित करेंगे। पहले उनके लिए रामगोपाल वर्मा एक सेक्सी फिल्म बनाने वाले थे, लेकिन एकता और रामू में ठन गई। फौरन सनी को लेकर एकता ने दूसरी फिल्म प्लान कर ली। कहने की जरूरत नहीं है कि फिल्म किस तरह की होगी। नाम ही काफी है।