शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Leone says Shah Rukh Khan And Salman Khan Share Great Bonding
Written By

मेरे एक तरफ शाहरुख थे और दूसरी सलमान... सोच रही थीं कि किसको देखूं

मेरे एक तरफ शाहरुख थे और दूसरी सलमान... सोच रही थीं कि किसको देखूं - Sunny Leone says Shah Rukh Khan And Salman Khan Share Great Bonding
सनी लियोन, जो रईस के गाने लैला ओ लैला में नजर आई हैं, ने कहा है कि शाहरुख खान और सलमान खान के बीच जमकर बनती है। एक इंटरव्यू के दौरान सनी ने कहा, "ऐसा लगता है ये लोग दोस्त हैं, जैसे ये एक दूसरे को कई सालों से जानते हैं। मुझे लगता है ऐसा है भी। ऐसा लगता है दोनों साथ में काफी अच्छा समय बिताते हैं। बिग बॉस शो में जब मैं दोनों के साथ थीं तब सोच रही थी किसकी तरफ देखूं?" 
सनी बिग बॉस में लैला मैं लैला पर नाची थीं और उन्होंने दीवार फिल्म के एक दृश्य पर भी एक्टिंग की थी। सनी कहती हैं, "मैं चाहती हूं कि टाइम रूक जाए। मेरे दोनों तरफ सलमान और शाहरुख थे। मुझे लगा यह गजब का था। मैं उन पलों को हमेशा याद रखूंगी।"  
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे सच्चे अभिनेता