शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Alia Bhatt calls Akshay Kumar Bollywood's most genuine
Written By

अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे सच्चे अभिनेता

अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे सच्चे अभिनेता - Alia Bhatt calls Akshay Kumar Bollywood's most genuine
आलिया भट्ट अपनी जनरेशन की सबसे अधिक पसंद की जाने वाली अभिनेत्री हैं। वह स्टाइलिश हैं और सोशल मीडिया पर जमकर नजर आती हैं। यहां तक कि अगर वह मुंबई स्थित नए फ्लेट में जरा सी भी एक्टिविटी करती हैं खबर बन जाती है। 

 
आलिया ने हाल ही में वोग के लिए शूट किया और एक खास इंटरव्यू भी दिया। अन्य इंटरव्यू से हटकर यह इंटरव्यू ज्यादा खुला और मस्तीभरा था। इसमें आलिया ने अपने दिल की कई बातें शेयर की। आलिया ने स्वीकारा कि वह अपने बॉयफ्रेंड के मोबाइल का पासवर्ड जानती थी। जब उनसे पूछा गया कि इंडस्ट्री का सबसे असली या सच्चा अभिनेता कौन है तो आलिया ने तुरंत अक्षय कुमार का नाम लिया। आलिया ने खुद के द्वारा गूगल पर सबसे अजीब खोजी गई चीज़ का नाम भी बता दिया। 
 
आलिया ने कहा, "यूरोप में मुझे डोसा खाने की इच्छा हुई। मैंने इसे सर्च किया परंतु कुछ नहीं आया। मैं अपने नए घर में पहुंच चुकी हूं। मैंने बाथरूम की सफेद टाइल्स गंदी देखीं तो मैंने सर्च किया गंदी टाइल्स को साफ कैसे करें। इसका जवाब मम्मी से मिल गया।" 
 
आलिया ने यह भी बताया कि उन्होंने अपनी बहन के विंटेज कॉइन कलेक्शन में चोरी भी की है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि आलिया ने एक एड फिल्म के सेट से एक तकिया भी चुराया था। 
ये भी पढ़ें
जबरदस्त... धमाकेदार... सलमान का दस का दम