• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Leone's Mastizaade to release on 29 January 2016
Written By

सनी लियोन की मस्तीजादे की नई रिलीज डेट घोषित

सनी लियोन
सनी लियोन की फिल्म मस्तीजादे की कई बार रिलीज डेट घोषित हुई, लेकिन कई कारणों से फिल्म की रिलीज लगातार टलती गई। एक बार फिर इसे 29 जनवरी 2016 को प्रदर्शित करने की घोषणा की गई है। 
गौरतलब है कि यह फिल्म इस वर्ष मई में प्रदर्शित होने वाली थी, लेकिन फिल्म के बोल्ड कंटेंट को देखते हुए सेंसर ने इसे पास करने से मना कर दिया। बाद में इसे रिवाइजिंग कमेटी के पास भेजा गया। बड़ी मुश्किल से सेंसर ने इसे पास किया, लेकिन कई कट्स लगा दिए। 
 
चार दिसम्बर को यह फिल्म प्रदर्शित होने वाली थी, लेकिन 'हेट स्टोरी 3' से टकराने का इरादा 'मस्तीजादे' के निर्माताओं त्याग दिया। अब यह फिल्म 29 जनवरी से देखने को मिलेगी। 
 
फिल्म में सनी के अलावा तुषार कपूर  और वीर दास भी हैं। फिल्म में द्विअर्थी संवादों और हॉट सीन की भरमार बताई जा रही है। फिल्म के निर्देशक हैं मिलाप ज़वेरी। 
ये भी पढ़ें
व्हाट्स एप कॉर्नर : काम ऐसा करो..