शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sunny leone reaction on bihar student names sunny leone and emraan hashmi as parents
Written By
Last Modified: रविवार, 13 दिसंबर 2020 (12:12 IST)

छात्र ने कॉलेज फॉर्म में सनी लियोनी को बताया अपनी मां, तो एक्ट्रेस ने कही यह बात

छात्र ने कॉलेज फॉर्म में सनी लियोनी को बताया अपनी मां, तो एक्ट्रेस ने कही यह बात - sunny leone reaction on bihar student names sunny leone and emraan hashmi as parents
अक्सर आधार कार्ड, वोटर्स लिस्ट और राशन कार्ड जैसे सरकारी कागजात में गलती से किसी फिल्म स्टार्स का नाम छपने की खबरें आती रहती हैं। वहीं कई बार कॉलेज की टॉपर्स की लिस्ट में बॉलीवुड के स्टार्स के नाम देखने को मिल जाते हैं। वहीं अब एक छात्र ने अपने कॉलेज फॉर्म में एक्ट्रेस सनी लियोनी और इमरान हाशमी को अपने मां-बाप बता दिया।

 
बिहार स्नातक के एक छात्र ने फॉर्म में अपने माता-पिता के तौर पर इमरान हाशमी और सनी लियोनी का नाम भरा है। कॉलेज के एडमिट कार्ड में सनी लियोनी और इमरान हाशमी का नाम देखा तो कॉलेज का स्टाफ चौंक गया। इस छात्र का यह डॉक्यूमेंट सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ कि यह सनी लियोनी तक भी पहुंच गया।
 
सनी लियोनी ने इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। उन्होंने एक ट्वीट को शेयर कर अपना रिएक्शन दिया है। सनी लियोन ने अपने ट्वीट में लिखा, 'ये बच्चा शानदार हैं, इतना बड़ा सपना देखने का एक अपना ही तरीका है इसका, हाहाहा।'
 
इससे पहले इमरान हाशमी ने अपनी प्र‍तिक्रिया देते हुए ट्वीट किया था, 'कसम से, तू मेरा नहीं। बता दें कि बिहार  के मुजफ्फरपुर शहर में स्थित बीआरए बिहार विश्वविद्यालय अंतर्गत आने वाले मीनापुर स्थित धनराज महतो कॉलेज के छात्र कुंदन कुमार ने अपने फॉर्म में मां का सनी लियोनी, पिता का नाम इमरान हाशमी और पता मुजफ्फरपुर शहर स्थित चतुर्भुज स्थान का भरा है।
 
इस मामले को लेकर कॉलेज के रजिस्ट्रार राम कृष्णा ठाकुर का बयान भी सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। एडमिट कार्ड पर लिखे फोन नंबर और आधार कार्ड नंबर के जरिए छात्र को भी ट्रैक करने की कोशिश की जा रही है।
 
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 14 : मास्टरमाइंड विकास गुप्ता हुए घर से बेघर! अर्शी खान बनीं वजह