Sunny Leone, Mostly Sunny, Dilip Mehta, Documentary on Sunny Leone
Written By
सनी लियोन ने की थी टॉपलेस वीडियो हटाने की मांग
कनाडा में जन्मी और अमेरिका में पली-बढ़ी हिन्दी फिल्म अभिनेत्री सनी लियोन खुद पर बनी डॉक्यूमेंट्री के प्रीमियर में नहीं पहुंची।
टोरंटो के रहने वाले पत्रकार और फिल्म निर्माता दिलीप मेहता ने ‘मोस्टली सनी’का निर्माण किया है। 41वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (टिफ) के वर्ल्ड प्रीमियर में इसे दिखाया गया, लेकिन न्यूयार्क में रहने और कुछ कदमों की दूरी पर होने के बावजूद सनी ने कार्यक्रम से दूर रहना पसंद किया।
मेहता ने बताया ‘‘प्रीमियर से कुछ दिन पहले उन्होंने मुझे फोन किया और कहा कि उनकी वयस्क फिल्मों से लिए गए टॉपलेस वीडियो को इस डॉक्यूमेंट्री से हटा दूं।’’ डॉक्यूमेंटरी बनाने वाले मेहता ने बताया कि ‘‘ऐसे में यह आश्चर्य की बात नहीं है कि वह नहीं आई जबकि सनी ने कैमरे के सामने दावा किया था कि उनकी फिल्मों के बारे में लोग क्या सोचते हैं वह इसकी परवाह नहीं करती हैं।’’(भाषा)