• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Alia Bhatt, Raaz Reboot, Emraan Hashmi, Hindi Film News
Written By

आलिया भट्ट के साथ फिल्म करने से किया इंकार... निर्माता पर गुस्सा

आलिया भट्ट
आलिया भट्ट उन हीरोइनों में से हैं जिनके साथ बॉलीवुड का हर हीरो फिल्म करने के लिए तैयार है। आलिया न केवल अच्छी अभिनेत्री हैं बल्कि उनके प्रशंसकों की संख्या भी लंबी-चौड़ी है। हाल ही में एक हीरो को आलिया के साथ फिल्म का ऑफर दिया गया, लेकिन उस हीरो ने फिल्म करने से साफ इनकार कर दिया। 
कौन है वो हीरो... अगले पेज पर
 

इमरान हाशमी को आलिया के अपोजिट फिल्म ऑफर हुई थी। हीरोइन का नाम सुनते ही इमरान नाराज हो गए। स्क्रिप्ट सुने बगैर उन्होंने निर्माता को बाहर का रास्ता दिखा दिया। इमरान ने स्पष्ट कह दिया कि वे आलिया के साथ तभी फिल्म कर सकते हैं जब वह उनके अपोजिट न हों। 
इमरान ने क्यों किया इनकार... अगले पेज पर
 

बहुत कम लोग जानते हैं कि आलिया, इमरान की कजिन हैं। इमरान पहले भी कह चुके हैं कि वे आलिया के साथ परदे पर रोमांस नहीं कर सकते हैं। उन्होंने उस निर्माता को इसलिए भी लताड़ लगाई कि उसने आखिर ऐसा सोच कैसे लिया।