• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Shreya Ghoshal postpones her Mumbai concert amid India Pakistan conflict
Last Modified: शनिवार, 10 मई 2025 (14:33 IST)

श्रेया घोषाल ने पोस्टपोन किया मुंबई कॉन्सर्ट, बोलीं- इस समय देश के साथ खड़ा होना जरूरी...

Shreya Ghoshal
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' से पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया है। इसके बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। पाकिस्तान जहां सरहद पर लगातार ड्रोन और मिसाइल से हमले कर रहा है। वहीं भारत भी इसका मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। 
 
इस तनाव भरे माहौल को देखने हुए कई समारोहों को स्थागित किया जा रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने कॉन्सर्ट और इवेंट रद्द रहे हैं। बीते दिनों श्रेया ने 26 अप्रैल को सूरत में होने वाला अपना कॉन्सर्ट रद्द कर दिया था। अब सिंगर ने अपना मुंबई कॉन्सर्ट भी पोस्टपोन कर दिया है। 
 
श्रेया घोषाल का यह कॉन्सर्ट 10 मई को जियो वर्ल्ड गार्डन में होने वाला था। हालांकि उनका यह कॉन्सर्ट कैंसिल नहीं हुआ है। इसकी जानकारी खुद श्रेया ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। 
 
श्रेया ने लिखा, मेरे प्यारे फैंस, भारी मन से आपको बताना चाहती हूं कि मेरा मुंबई में होने वाला कॉन्सर्ट, जो ऑल हार्ट्स टूर का हिस्सा था और 10 मई 2025 को जिओ वर्ल्ड गार्डन, BKC में होना था, अब देश के हालात को देखते हुए कुछ समय के लिए टाल दिया गया है।
उन्होंने आगे लिखा, ये कॉन्सर्ट मेरे लिए बहुत खास है और मैं आप सभी के साथ एक यादगार शाम बिताने के लिए बहुत उत्साहित थी, लेकिन एक कलाकार और एक नागरिक होने के नाते, इस समय मुझे देश के साथ खड़ा होना जरूरी लगता है। मैं वादा करती हूं कि यह शो कैंसिल नहीं हुआ है, सिर्फ टाला गया है। 
 
श्रेया ने कहा, हम बहुत जल्द फिर मिलेंगे और पहले से ज्यादा मजबूत और एकजुट होकर। नई तारीख जल्द ही बताई जाएगी और जिन लोगों ने टिकट खरीदे है, वे उसी टिकट के साथ नए शो में शामिल हो सकेंगे। समझने और सपोर्ट करने के लिए आप सभी को मैं दिल से धन्यवाद कहती हूं। तब तक, सुरक्षित रहें और एक दूसरे का ख्याल रखें।
 
ये भी पढ़ें
आर्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखती हैं ये बॉलीवुड हसीनाएं, पिता दे चुके हैं भारतीय सेना में सेवा