मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sunny leone helping her daughter nisha complete her homework
Written By

बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर इस तरह मां का फर्ज निभा रही हैं सनी लियोनी, वायरल हो रही खूबसूरत तस्वीर

बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर इस तरह मां का फर्ज निभा रही हैं सनी लियोनी, वायरल हो रही खूबसूरत तस्वीर - sunny leone helping her daughter nisha complete her homework
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी को इंडस्ट्री की कुछ सबसे चर्चित और लोकप्रिय मदर्स में गिना जाता है। उनका लाइफस्टाइल बहुत बिजी है लेकिन फिर भी अपने बच्चों के लिए वह वक्त निकालती हैं और उनके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आ जाती हैं।


सनी लियोनी अपनी छुट्टी के दौरान भी मां के कर्तव्यों को नहीं भुलती हैं। सनी लियोनी बेटी निशा और जुड़वा बेटे एशर और वोआ के बहुत करीब हैं। सनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। सनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपनी बेटी निशा को होमवर्क कराती नजर आ रही हैं। 
 
Photo : Instagram
सनी की यह तस्वीर दुबई की है और इसे खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है। सनी ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'छुट्टी पर हूं, लेकिन मैं अपनी बेटी के साथ सामंजस्य में भरोसा करती हूं। मैंने उसके होमवर्क असाइनमेंट को पूरा करने में मदद की। हमारे पीछे बुर्जखलीफा का नजारा काफी मनोरम है।'
 
सनी अक्सर ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपने बच्चों की तस्वीरें साझा करती रहती हैं। साल 2017 में सनी और उनके पति डेनियल वेबर ने महाराष्ट्र के लातुर से निशा को गोद लिया था।
ये भी पढ़ें
सलमान खान के शो बिग बॉस 13 का टीजर हुआ रिलीज, इस बार होंगे यह ट्व‍िस्ट