सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Leone, Daniel Weber, Fathers Day Photo, Troll
Written By

सनी लियोनी के पति ने ऐसी फोटो की पोस्ट कि मच गया बवाल

सनी लियोनी के पति ने ऐसी फोटो की पोस्ट कि मच गया बवाल - Sunny Leone, Daniel Weber, Fathers Day Photo, Troll
सनी लियोनी के पति डेनियल वेबर ने फादर्स डे पर एक फोटो पोस्ट की, जिसमें सनी, डेनियल और उनकी गोद ली हुई बेटी निशा नजर आ रही है। 
 
इस तस्वीर पर लोगों ने इसलिए आपत्ति ली कि क्योंकि सनी और उनकी बेटी न्यूड लग रहे हैं जबकि डेनियल टॉपलेस हैं। सनी ने खुद को छिपाते हुए निशा को पकड़ रखा है। 
 
इस तस्वीर पर लोगों ने सनी और डेनियल को जमकर ट्रोल किया है। कुछ लोगों ने बचाव भी किया है, लेकिन इनकी संख्या कम है। 
 
सनी और डेनियल के सरोगेसी के जरिये दो बेटे भी हैं। 
ये भी पढ़ें
दद्दू का दरबार : कर्तव्य और अधिकार