• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. indra kumar colaaborated with yashraj films
Written By

यशराज फिल्म ने मिलाया इन्द्र कुमार से हाथ, एक और कॉमेडी के लिए हो जाएं तैयार

इन्द्र कुमार
बॉलीवुड में कई निर्माता ऐसे हैं, जो अपनी एक निश्चित ऑडियंस के लिए फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। उनमें ही आती है यशराज फिल्म्स। यशराज फिल्म्स अपनी ऑडियंस के लिए मजेदार फिल्में बनाती है। इस बार प्रोडक्शन हाउस निर्देशक इन्द्र कुमार के साथ काम करने वाला है और इनकी ऑडियंस बदलने वाली है।
 
इन्द्र कुमार एडल्ट कॉमेडी फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में यशराज इस बार अलग फिल्म बनाने की तैयारी कर रहा है, जो उनकी ऑडियंस बढ़ाएगी। इन्द्र कुमार अब तक 'मस्ती', 'ग्रैंड मस्ती' जैसी फिल्में बना चुके हैं। हालांकि आदित्य चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस के साथ मिलकर अब वे क्लीन कॉमेडी बनाएंगे। इससे दोनों का जॉनर थोड़ा बदल जाएगा।
 
यह कॉम्बिनेशन वाकई काफी दिलचस्प होने वाला है। हालांकि इन्द्र ने 'बेटा', 'इश्क' और 'धमाल' जैसी क्लीन कॉमेडी फिल्में भी बनाई हैं और वे इस प्रोडक्शन हाउस के साथ भी ऐसी ही फिल्म बनाने वाले हैं। यह एक फैमिली कॉमेडी फिल्म होने वाली है। साथ ही अच्छी खबर यह है कि फिल्म में यशराज फिल्म्स की टैलेंट एजेंसी के कलाकारों को कास्ट किया जाएगा यानी इसमें स्टार्स का होना तय नहीं है। नए कलाकारों के साथ फिल्म तैयार करना प्रोडक्शन हाउस और इन्द्र कुमार के लिए मजेदार होगा। 
 
फिल्म की तैयारी और सेट, लोकेशन, कास्ट और नाम अगले महीने तय होगा। फिल्म तभी फ्लोर पर जाएगी और इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट का भी इंतजार है। इसके अलावा अपनी अलग किस्म की फिल्मों के लिए फेमस यशराज फिल्म्स और भी फिल्में लेकर आ रहे हैं। उनकी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' बड़े पर्दे पर आने वाली है। साथ ही वे रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ को लेकर एक डांस फिल्म बनाने वाले हैं। इसके अलावा वे जल्द ही फिल्म 'शमशेरा' लेकर आने वाले हैं जिसमें रणबीर कपूर और संजय दत्त लीड रोल में होंगे। 
ये भी पढ़ें
जब दीपिका ने बढ़ाया मदद का हाथ!