• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Leone, Condom, Goa
Written By

सनी लियोन के कंडोम विज्ञापन पर विवाद

सनी लियोन
गोआ विधान सभा में एक अगस्त को एक विधायक ने अभिनेत्री सनी लियोन पर निशाना साधते हुए कहा कि सनी के कंडोम के विज्ञापनों को गोआ की बसों से हटा देना चाहिए। गोआ की स्टेट ट्रांस्पोर्ट कॉर्पोरेशन की बसों पर सनी के कंडोम के विज्ञापन लगे हुए हैं।  
 
विधायक ने पहले सभा के स्पीकर से पुछा कि क्या कंडोम शब्द का इस्तेमाल सभा में किया जा सकता है। अनुमति मिलने पर उन्होंने कहा कि इन विज्ञापनों को हटा देना चाहिए, ये हमें शर्म महसूस कराते हैं। बसों में स्टुडेंट्स और गोआ के रहवासी सफर करते हैं। यह विज्ञापन उन्हें गलत सन्देश देता है। 
 
अभिनेत्री सनी लियोन और उनके पति ने हाल ही में एक एक बच्ची निशा को गोद लिया है। 
ये भी पढ़ें
शाहरुख खान के नाम पर रखा पान का नाम