बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shahrukh Khan Pan
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 अगस्त 2017 (20:10 IST)

शाहरुख खान के नाम पर रखा पान का नाम

Shahrukh Khan
सुपर स्टार शाहरुख खान ने जब साल 2011 में ‘डॉन 2’ में काम किया था तब शायद ही उन्हें यह पता होगा कि सात साल के बाद एक पान का नाम उनके नाम पर रखा जाएगा। अभिनेता अपनी नई फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के प्रचार के लिए हाल ही में मंदिरों की नगरी वाराणसी आए हुए थे। यहां उन्होंने अपनी सह कलाकार अनुष्का शर्मा और निर्देशक इम्तियाज अली के साथ 70 साल पुरानी पान की दुकान ‘तंबुलम पान दुकान’ जाकर प्रसिद्ध ‘बनारसी पान’ का स्वाद चखा था।
 
सुपरस्टार के यहां आने के बाद से पान की दुकान के मालिक सतीश कुमार के यहां ग्राहकों की संख्या बढ़ गई है। इस लोकप्रियता को भुनाने के लिए सतीश ने ‘मीठा पान’ को नया नाम देते हुए इसका नाम ‘शाहरुख खान’ रख दिया। वे इस पान को 35 रुपए में बेच रहे हैं। ‘जब हैरी मेट सेजल’इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।