शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sunny hinduja said about journalist jagmohan kumawat role in the railway men
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 25 नवंबर 2023 (16:44 IST)

'द रेलवे मेन' में जगमोहन का किरदार निभाना भावनात्मक रूप से चुनौतीपूर्ण था : सनी हिंदुजा

'द रेलवे मेन' में जगमोहन का किरदार निभाना भावनात्मक रूप से चुनौतीपूर्ण था : सनी हिंदुजा | sunny hinduja said about journalist jagmohan kumawat role in the railway men
The Railway Men: नेटफ्लिक्स की हालिया रिलीज सीरीज 'द रेलवे मेन' को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस सीरीज में के के मेनन, बाबिल खान, दिव्येंदु शर्मा, दिब्येंदु भट्टाचार्य, सुनीता रजवार, रघुवीर यादव, सनी हिंदुजा, जूही चावला और आर माधवन लीड रोल में हैं। 
 
'द रेलवे मेन' में सनी हिंदुजा एक पत्रकार जगमोहन के किरदार में नजर आ रहे हैं। सनी हिंदुजा को एस्पिरेंट्स सीज़न 1 और सीज़न 2 के साथ-साथ स्पिन-ऑफ शो संदीप भैया में संदीप भैया के किरदार के लिए खास पहचान मिली है। अब, वह यशराज फिल्म्स की शुरुआती वेब सीरीज़, द रेलवे मेन में अपने परफॉर्मन्स के लिए तारीफ बटोर रहे हैं। 
 
सनी ने जगमोहन कुमावत का किरदार निभाया है, जो एक सिद्धांतवादी पत्रकार है जो वास्तविक जीवन के बराबर से प्रेरित है। शो में, वह एक बड़ी आपदा का सामना कर रहे अपने शहर की सुरक्षा के लिए न्याय की तलाश में निकलता है।
 
सनी हिंदुजा ने बताया, मैं जिस पत्रकार का किरदार निभा रहा हूं, वह वास्तविक जीवन के एक व्यक्ति से काफी हद तक प्रेरित है। प्रोडक्शन टीम ने गहरा शोध किया, मुझे मेरे किरदार और शो को समझने और तैयार करने में मदद करने के लिए दस्तावेज़ और शोध फ़ाइलें प्रदान कीं। मैंने जगमोहन की सहानुभूति को समझते हुए, सभी उपलब्ध ऑनलाइन सामग्री पर ध्यान दिया, जो भोपाल की त्रासदी से अवगत थे।
 
सनी ने कहा, उनका मानना था कि शहर एक टिक-टिक टाइम बम पर बैठा था। उन्होंने इसके बारे में एक लेख लिखा था, और मुझे उनकी मानसिकता और संभावित प्रभाव को समझना था। मैंने जीवित बचे लोगों के साथ इंटरव्यू में खुद को घटना के बारे में बताया। किरदार की बारीकियों को समझने के लिए निर्देशन टीम के साथ नियमित संपर्क महत्वपूर्ण था। 
 
उन्होंने कहा, वास्तविक जीवन की ऐसी महत्वपूर्ण घटनाओं को संबोधित करते समय मानवीय भावनाओं, सहानुभूति और घटना की गंभीरता को समझना महत्वपूर्ण था। यह आसान नहीं था, यह भावनात्मक रूप से चुनौतीपूर्ण था। मुझे उम्मीद है कि दर्शक मेरे द्वारा और पूरी टीम द्वारा किए गए प्रयास और सामूहिकता की सराहना करेंगे।
 
बता दें कि 'द रेलवे मेन' शिव रवैल द्वारा निर्देशित 4 एपिसोड सीरीज है। इस सीरीज की कहानी साल 1984 में भोपाल में हुए गैस रिसाव के इर्द-गिर्द गूमती है। सीरीज भारतीय रेलवे के गुमनाम नायकों की वीरता पर प्रकाश डालती है जिन्होंने आपदा के दौरान अनगिनत लोगों की जान बचाई। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 17 : मां को देखकर फूट फूटकर रोए विक्की जैन, अंकिता बोलीं- हमें पता है कहां गलती हुई