गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan karan johar to work together after 25 years in film the bull
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 25 नवंबर 2023 (15:26 IST)

25 साल बाद करण जौहर संग काम करेंगे सलमान खान, फिल्म 'द बुल' में आएंगे नजर!

25 साल बाद करण जौहर संग काम करेंगे सलमान खान, फिल्म 'द बुल' में आएंगे नजर!| salman khan karan johar to work together after 25 years in film the bull
Salman Khan and Karan Johar will work together again: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने करीब 25 साल पहले करण जौहर के साथ काम किया था। बीते काफी दिनों से खबरें आ रही थीं कि सलमान खान, करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही फिल्म में काम करेंगे। अब खुद सलमान खान ने इस खबर को कंफर्म कर दिया है।
 
जूम संग बाद करते हुए सलमान खान ने कहा, मैं द बुल नाम की एक फिल्म कर रहा हूं। फिर दबंग आएगी, किक आएगी, सूरज की फिल्म आएगी। 3-4 फिल्में आ रही है।
 
ऐसा माना जा रहा है कि 'द बुल' विष्णु वर्धन निर्देशित करेंगे। इससे पहले करण जौहर ने बताया था कि वह 'द बुल' नाम की एक फिल्म पर काम कर रहे है।
 
बताया जा रहा है कि फिल्म 'द बुल' में सलमान खान पैरामिलिट्री ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे। सलमान खान और करण जौहर 25 साल बाद एक बार फिर साथ में आ रहे हैं। सलमान खान ने करण जौहर की वर्ष 1998 में प्रदर्शित फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में काम किया था। इस फिल्म में सलमान खान ने कैमियो रोल किया था।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया शॉर्ट फिल्म 'ओध' ने जीता सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार