गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. suniel shetty web series hunter tootega nahi todega teaser out
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 11 मार्च 2023 (14:10 IST)

सुनील शेट्टी की वेब सीरीज 'हंटर टूटेगा नहीं तोड़ेगा' का धमाकेदार टीजर रिलीज

सुनील शेट्टी की वेब सीरीज 'हंटर टूटेगा नहीं तोड़ेगा' का धमाकेदार टीजर रिलीज | suniel shetty web series hunter tootega nahi todega teaser out
अमेजन मिनी टीवी ने अपनी अपकमिंग सीरीज 'हंटर टूटेगा नहीं तोड़ेगा' की घोषणा करते हुए एक जबरदस्त टीजर जारी किया है। इस एक्शन थ्रिलर सीरीज में बॉलीवुड के एक्शन स्टार्स में से एक सुनील शेट्टी, एसीपी विक्रम सिन्हा के रूप में मुख्य भूमिका में हैं। इसमें मिहिर आहूजा, टीना सिंह, चाहत तेजवानी, करणवीर शर्मा, सिद्धार्थ खेर, गार्गी सावंत और पवन चोपड़ा के साथ प्रमुख भूमिकाओं में ईशा देओल, राहुल देव और बरखा बिष्ट जैसे एक्टर्स भी शामिल हैं। 

 
सारेगामा इंडिया लिमिटेड के फिल्म डिवीजन यूडली फिल्म्स द्वारा निर्मित और प्रिंस धीमान और आलोक बत्रा द्वारा निर्देशित 8-पार्ट की ये एपिसोडिक सीरीज 22 मार्च को अमेज़न मिनीटीवी पर फ्री में प्रीमियर के लिए तैयार है। 'हंटर टूटेगा नहीं, तोड़ेगा' का टीज़र एसीपी विक्रम के जीवन और सत्य की खोज में मुक्ति के उनके सफर की एक झलक देता है। सारेगामा के आइकोनिक गानों के बीच तेज-तर्रार एक्शन, दिलचस्प प्रदर्शन, दमदार डायलॉग्स और एक मजबूत कहानी के साथ यह सीरीज दर्शकों को बांधे रखने का वादा करती है।
 
इस शो की घोषणा पर बात करते हुए, सुनील शेट्टी ने कहा, एक शैली के रूप में एक्शन एक ऐसी चीज है जिसके लिए मैं हमेशा से जुनूनी रहा हूं और हंटर टूटेगा नहीं, तोड़ेगा मुझे उस जुनून को फिर से जीने में मदद कर रहा है। यह एक ऐसा प्रोजेक्ट है जो वास्तव में एक टीम प्रयास रहा है। मैं शुरू से ही एसीपी विक्रम सिन्हा के किरदार से बंधा हुआ था। वह 'वन मैन आर्मी' है जिसके बारे में हमने अक्सर सुना है। बिलकुल रॉ और रिजिड।
 
अमेजन एडवरटाइजिंग के हेड गिरीश प्रभु ने कहा, अमेजन मिनी टीवी में, हम हमेशा अपने कंटेंट की पेशकश में विविधता लाने और पूरे भारत में दर्शकों का मनोरंजन करने की तलाश में रहते हैं। हंटर - टूटेगा नहीं तोड़ेगा के साथ, हम दर्शकों को पहली बार बॉलीवुड के सबसे बहुमुखी अभिनेताओं में से एक - सुनील शेट्टी के साथ एक एक्शन से भरपूर थ्रिलर पेश करने के लिए तैयार हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'फतेह' में सोनू सूद के साथ नजर आएंगी जैकलीन फर्नांडिस, शुरू हुई फिल्म की शूटिंग