गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sonu sood starrer action thriller film fateh shooting start
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 11 मार्च 2023 (14:43 IST)

'फतेह' में सोनू सूद के साथ नजर आएंगी जैकलीन फर्नांडिस, शुरू हुई फिल्म की शूटिंग

'फतेह' में सोनू सूद के साथ नजर आएंगी जैकलीन फर्नांडिस, शुरू हुई फिल्म की शूटिंग | sonu sood starrer action thriller film fateh shooting start
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की एक्शन ड्रामा फिल्म 'फतेह' की शूटिंग शुरू हो गई है। साइबर क्राइम पर आधारित इस फिल्म में सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नांडिस नजर आने वाली हैं। इस फिल्म की शूटिंग पंजाब के अमृतसर में शुरू हुई है। सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है। 

 
तस्वीरों में सोनू सूद जैकलीन फर्नांडिस के साथ नजर आ रहे हैं। जैकलीन के हाथों में क्लैप बोर्ड दिख रहा है, जिसपर फिल्म का नाम लिखा हुआ है। तस्वीरों के साथ सोनू ने कैप्शन में लिखा, 'मेरे अगले मिशन पर, फतेह। शूटिंग आज से शुरू।'
 
इस फिल्म के बारे में बात करते हुए सोनू सूद ने कहा, ये फिल्म वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित है, जिसे मैंने लॉकडाउन के दौरान भी लोगों के साथ होते देखा है।
 
जैकलीन फर्नांडिस ने कहा, स्क्रिप्ट को पहली बार पढ़ने के बाद से, मैंने फैसला किया था कि मैं इसका हिस्सा बनना चाहती हूं। अब जब हम फतेह की शूटिंग शुरू कर रहे हैं, तो मैं उत्साहित हूं। हमारे लिए एक ऐसी कहानी सामने लाने के लिए जिसे लोग वास्तव में पसंद करेंगे।
 
इस फिल्म का निर्देशन वैभव मिश्रा कर रहे हैं। फिल्म में सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडिस के अलावा शिवज्योति राजपूत और विजय राज भी अहम किरदार में हैं। यह फिल्म साल 2023 के अंत में रिलीज हो सकती है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
जब परीक्षा में चीटिंग करते हुए पकड़ी गईं श्रद्धा कपूर, एक्ट्रेस ने बताया स्कूल लाइफ का मजेदार किस्सा