गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sumona chakravarti talks about marriage rumors with samrat mukherjee
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 मई 2022 (14:11 IST)

क्या काजोल-रानी मुखर्जी के कजिन संग शादी करने जा रहीं सुमोना चक्रवर्ती? एक्ट्रेस ने दिया यह जवाब

क्या काजोल-रानी मुखर्जी के कजिन संग शादी करने जा रहीं सुमोना चक्रवर्ती? एक्ट्रेस ने दिया यह जवाब | sumona chakravarti talks about marriage rumors with samrat mukherjee
कॉमेडियन और एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती ने 'द कपिल शर्मा शो' से घर-घर पहचान बनाई हैं। सुमोना इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। खबरें आ रही है कि सुमोना बंगाली एक्टर सम्राट मुखर्जी के साथ शादी रचाने वाली हैं। 
 
सम्राट मुखर्जी बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और रानी मुखर्जी के कजिन हैं। सम्राट सुमोना से उम्र में लगभग 18 साल बड़े हैं। वहीं अब अपनी शादी की खबरों पर सुमोना चक्रवर्ती ने रिएक्ट किया है। 
 
एक इंटरव्यू के दौरान सुमोना ने कहा, हे भगवान। ये सोशल मीडिया की 10 साल पुरानी कहानियां हैं। यह बकवास है। सच कहूं तो मैं इस बारे में कोई बात नहीं करना चाहती। मुझे अपने निजी जीवन के बारे में बात करना पसंद नहीं है। अगर कभी कोई डेवलपमेंट होता है, तो आप सभी को इसके बारे में पता चल जाएगा। मैं इसकी घोषणा करूंगी।
 
जब सुमोना से पूछा गया कि, सम्राट उसके जीवन का हिस्सा है या नहीं? इस पर उन्होंने कहा, वह मेरे दोस्त हैं। मैं अपने दोस्तों या परिवार के बारे में मीडिया से बात नहीं करती और मैं इसे इसी तरह रखना चाहती हूं। शादी के सवाल पर सुमोना ने कहा कि 'मुझे लगता है कि मैंने आपने सभी सवालों का जवाब दे दिया है।'
 
बता दें कि सम्राट मुखर्जी बंगाली इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं। उन्होंने फिल्म 'राम और श्याम' (1996) से डेब्यू किया था। 2005 में उन्होंने विशाल भारद्वाज की 'द ब्लू अम्ब्रेला' में बिज्जू की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा उन्हें आशुतोष गोवारिकर की 'खेलें हम जी जान से' में एक स्वतंत्रता सेनानी गणेश घोष के रूप में भी देखा गया था।
 
ये भी पढ़ें
राजनीति पर आधारित फिल्म बनाएंगे प्रकाश झा