सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. karan johar 50th birthday party photos goes viral
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 मई 2022 (12:27 IST)

करण जौहर के बर्थडे का जश्न देर रात हुआ शुरू, कई सेलेब्स बधाई देने पहुंचे घर

करण जौहर के बर्थडे का जश्न देर रात हुआ शुरू, कई सेलेब्स बधाई देने पहुंचे घर | karan johar 50th birthday party photos goes viral
बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर 25 मई को अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे है। करण जौहर के बर्थडे का जश्न आधी रात से ही शुरू हो चुका है। देर रात कई बॉलीवुड सेलेब्स करण जौहर के घर उन्हें बधाई देने पहुंचे। करण ने अपने घर पर बर्थडे की एक पार्टी भी आयोजित की थी।

 
देर रात करण जौहर की बर्थडे पार्टी में शामिल होने गौरी खान, महीप कपूर, फराह खान और सीमा सचदेव पहुंचीं। इसके अलावा करण के कई दोस्तों को उनकी बिल्डिंग के बाहर स्पॉट किया गया। 
 
श्वेता नंदा बच्चन, मनीष मल्होत्रा, अपूर्व मेहता और अयान मुखर्जी भी करण की बर्थडे पार्टी में पहुंचे थे। इस पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। 
 
करण जौहर के बर्थडे थीम में गोल्डन बलून्स देखने को मिले। जिसपर लिखा हुआ था 'हैप्पी बर्थडे KJO'। अपना 50वां बर्थडे यादगार बनाने के लिए करण ने अपने दोस्तों के लिए कई खास इंतजाम किए थे। उन्होंने पार्टी में खाने और स्वीट्स के लिए दो सेलिब्रिटी शेफ भी हायर किए थे।
 
ये भी पढ़ें
राम गोपाल वर्मा पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर