गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sultan, Salman Khan, Box Office, 20th day of Sutan
Written By

Box Office : कैसा रहा 'सुल्तान' का 20वां दिन

Box Office : कैसा रहा 'सुल्तान' का 20वां दिन - Sultan, Salman Khan, Box Office, 20th day of Sutan
सलमान खान की फिल्म सुल्तान की रफ्तार अब बहुत धीमी हो गई है। रिलीज हुए समय भी काफी हो गया है। तीसरे सप्ताह में फिल्म प्रवेश कर गई है। ये बात तय हो गई है कि 'पीके' और 'बजरंगी भाईजान' से यह फिल्म पीछे रहेगी। सभी की दिलचस्पी इसी बात में है कि क्या यह फिल्म तीन सौ का आंकड़ा पार कर पाएगी? फिल्म ने 20 वें दिन 1.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। भारत में कुल कलेक्शन हो गया 290.35 करोड़ रुपये। तीन सौ करोड़ रुपये में लगभग दस करोड़ बाकी है। फिल्म की जो रफ्तार है उसे देख लगता है कि 300 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने में फिल्म को समय लगेगा। 
ये भी पढ़ें
अब सनी लियोन पर बायोपिक... कौन बनेंगी सनी लियोन