मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Leone, Biopic, Daniel Weber
Written By

अब सनी लियोन पर बायोपिक... कौन बनेंगी सनी लियोन

अब सनी लियोन पर बायोपिक... कौन बनेंगी सनी लियोन - Sunny Leone, Biopic, Daniel Weber
सनी लियोन पर एक डॉक्यूमेंट्री बन रही है, लेकिन अब सनी लियोन पर एक बायोपिक भी बनने वाली है। इसमें सनी की जिंदगी के उतार-चढ़ाव दिखाए जाएंगे। कैसे वे पोर्न इंडस्ट्री में आई? वहां क्या अनुभव रहे? बॉलीवुड में कैसे कदम रखा? इन सब बातों को मनोरंजक अंदाज में फीचर फिल्म में दिखाया जाएगा। इस फिल्म का निर्माण सनी के पति डेनियल वेबर करेंगे जबकि निर्देशन की बागडोर अभिषेक शर्मा संभालेंगे। 
ये एक्ट्रेस बनेगी सनी लियोन... अगले पेज पर
 
 

सिल्वर स्क्रीन पर सनी का रोल निभाना हर किसी के बस की बात नहीं है क्योंकि इसमें कई ऐसे शॉट्स होंगे जो बेहद हॉट होंगे। अब सनी से बेहतर विकल्प भला कौन हो सकता है। सनी ही इस‍ फिल्म में सनी लियोन का किरदार निभाएंगी। 
 
ये भी पढ़ें
सीनियर और जूनियर में अंतर...