सुल्तान का बॉक्स ऑफिस पर चौथा सप्ताह
सलमान खान की सुल्तान के बॉक्स ऑफिस पर आंकड़े जानने में लोगों की दिलचस्पी सिर्फ इस बात को लेकर है कि फिल्म तीन सौ करोड़ का आंकड़ा छू पाएगी या नहीं। इस मैजिकल फिगर के बहुत नजदीक सुल्तान पहुंच गई है और इस वीकेंड पर यह फिल्म तीन सौ करोड़ क्लब की सदस्य बन जाएगी। फिल्म ने चौथे सप्ताह में 4.43 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 4 अगस्त तक भारत से इस फिल्म ने 298.23 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। यह कलेक्शन किसी भी फिल्म का इस वर्ष का सर्वाधिक कलेक्शन है।