• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Dishoom, Box Office, Varun Dhawan
Written By

ढिशूम का बॉक्स ऑफिस पर पहला सप्ताह

ढिशूम का बॉक्स ऑफिस पर पहला सप्ताह - Dishoom, Box Office, Varun Dhawan
ढिशूम ने बॉक्स ऑफिस पर पहला सप्ताह पूरा किया। जिस तरह से फिल्म ने शुरुआत की थी, वैसा अंत नहीं हुआ। वीकडेज़ में कलेक्शन में भारी गिरावट आ गई। मौसम को इसका दोष दिया जा रहा है क्योंकि पिछले दिनों देश के विभिन्न हिस्सों में बहुत बारिश हुई है। हालांकि इस कारण को पूरी तरह सही नहीं माना जा सकता है। 
फिल्म ने पहले दिन 11.05 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 12.02 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 14.25 करोड़ रुपये, चौथे दिन 4.85 करोड़ रुपये, पांचवे दिन 4.30 करोड़ रुपये, छठे दिन 3.52 करोड़ रुपये और सातवे दिन 3.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पहले सप्ताह का कुल योग होता है 53.04 करोड़ रुपये। 
ये भी पढ़ें
बाहुबली 2... 150 करोड़ का ऑफर... आदित्य को करण की मात