ढिशूम का बॉक्स ऑफिस पर पहला सप्ताह
ढिशूम ने बॉक्स ऑफिस पर पहला सप्ताह पूरा किया। जिस तरह से फिल्म ने शुरुआत की थी, वैसा अंत नहीं हुआ। वीकडेज़ में कलेक्शन में भारी गिरावट आ गई। मौसम को इसका दोष दिया जा रहा है क्योंकि पिछले दिनों देश के विभिन्न हिस्सों में बहुत बारिश हुई है। हालांकि इस कारण को पूरी तरह सही नहीं माना जा सकता है।
फिल्म ने पहले दिन 11.05 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 12.02 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 14.25 करोड़ रुपये, चौथे दिन 4.85 करोड़ रुपये, पांचवे दिन 4.30 करोड़ रुपये, छठे दिन 3.52 करोड़ रुपये और सातवे दिन 3.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पहले सप्ताह का कुल योग होता है 53.04 करोड़ रुपये।