रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ss rajamouli casts ray stevenson actresses olivia morris alison doody in rrr
Written By
Last Updated : गुरुवार, 21 नवंबर 2019 (17:30 IST)

राजामौली की 'आरआरआर' में हुई हॉलीवुड सितारों की एंट्री, कैरेक्टर पोस्टर रिलीज

Rajamouli
'बाहुबली' जैसी सुपरहिट फिल्म दे चुके निर्देशक एसएस राजमौली एक बार फिर सुर्खियों में हैं। राजामौली की अपकमिंग फिल्म 'आरआरआर' है। फिल्म की 70 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है। आज से ठीक एक साल पहले, राजामौली ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू की थी जो अब भारतीय सिनेमा में सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म बन गयी है।

 
इस फिल्म में न सिर्फ बॉलीवुड और टॉलीवुड बल्कि दिग्गज विदेशी सेलेब्स भी नजर आएंगे। आलिया भट्ट और अजय देवगन के साथ एनटीआर और राम चरण अभिनीत, फिल्म एक पीरियड ड्रामा है, जो कोमाराम भीम और अल्लूरी सीताराम राजू के महान किरदारों के जीवन को एक काल्पनिक मोड़ देती है।
 
अब, दूसरी फीमेल लीड की अटकलों पर विराम लगाते हुए, टीम ने यह आधिकारिक कर दिया है कि ब्रिटिश अभिनेत्री ओलिविया मॉरिस फिल्म में एनटीआर के साथ नज़र आएंगी।
 
यही नहीं, टीम ने हॉलीवुड एक्टर एलिसन डूडी और रे स्टीवेन्सन को फिल्म में मुख्य विलेन की भूमिका निभाने के लिए साइन कर लिया है। एलिसन एक आयरिश अभिनेत्री है जो ए व्यू टू किल और इंडियाना जोन्स और द लास्ट क्रूसेड जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी है। जबकि रे स्टीवेन्सन थोर और किंग आर्थर के साथ कई अन्य लोकप्रिय टीवी शो में नज़र आ चुके हैं।
 
डीवीवी दानय्या द्वारा डीवीवी एंटरटेनमेंट के तहत निर्मित और एस एस राजामौली द्वारा निर्देशित आरआरआर, 30 जुलाई, 2020 को दुनिया भर में एक साथ दस भारतीय भाषाओं में रिलीज़ होगी।