शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. nagarjuna to play archaeologist in ranbir kapoor alia bhatts brahmastra
Written By
Last Modified: गुरुवार, 21 नवंबर 2019 (13:56 IST)

रणबीर कपूर आलिया भट्ट की 'ब्रह्मास्त्र' में ऐसा होगा नागार्जुन का किरदार, डिटेल हुई लीक!

रणबीर कपूर आलिया भट्ट की 'ब्रह्मास्त्र' में ऐसा होगा नागार्जुन का किरदार, डिटेल हुई लीक! - nagarjuna to play archaeologist in ranbir kapoor alia bhatts brahmastra
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की साई-फाई थ्रिलर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को साल 2020 की सबसे बहुप्रतिक्षित फिल्मों में से एक माना जा रहा है। इस फिल्म में रणबीर और आलिया के साथ अमिताभ बच्चनन, मौनी रॉय भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। वहीं शाहरुख खान के फिल्म में कैमियो करने की खबर है।

इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार नागार्जुन की भी अहम किरदार निभाने वाले हैं। फिलहाल फिल्म के किरदारों की पूरी डिटेल सामने नहीं आई है लेकिन नागार्जुन के किरदार से पर्दा हट गया है। खबरों के मुताबिक, एक्‍शन-एडवेंचर फिल्‍म ब्रह्मास्त्र में नागार्जुन एक आर्कियोलॉजिस्‍ट के रोल में नजर आएंगे। 
 
खबर के अनुसार नागार्जुन अपने रोल की शूटिंग जून में वाराणसी में कर चुके हैं। नागार्जुन पर काशी विश्‍वनाथ मंदिर, छेत सिंह फोर्ट और गंगा के किनारे फिल्‍म से जुड़े कई सीन्‍स फिल्‍माए गए हैं।

बताया जा रहा है कि फिल्म में नागार्जुन का किरदार अपने स्टूडेंट्स के साथ एक पुराने मंदिर की मरम्मत करने के लिए एक अभियान चलाता है। कुछ महत्‍वपूर्ण घटनाएं होती हैं जो शिव और ईशा को नागार्जुन तक ले जाती हैं। हिमालय पर जाने से पहले कहानी शहर के प्राचीन मंदिर से शुरू होती है।
 
फिल्म में मौनी रॉय और सौरव गुर्जर भी इसी दौरान कहानी में एंट्री करेंगे। फिल्म का यह हिस्सा वाराणसी पर ही आधारित होगा। ब्रह्मास्त्र अगले साल मई 2020 में रिलीज हो सकती है। फिल्म की शूटिंग बुल्गारिया, लंदन, एडिनबर्ग और वाराणसी में हुई है।
ये भी पढ़ें
GIF और स्टीकर के साथ चुलबुल पांडे बने सलमान खान के एनिमेटेड अवतार ने इंटरनेट पर मचाया तहलका