• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shahrukh khan may start shooting with rajkumar hirani next in april 2020
Written By
Last Modified: गुरुवार, 21 नवंबर 2019 (12:01 IST)

शाहरुख खान को पसंद आई राजकुमार हिरानी की स्क्रिप्ट, इस दिन से शुरू करेंगे शूटिंग!

शाहरुख खान को पसंद आई राजकुमार हिरानी की स्क्रिप्ट, इस दिन से शुरू करेंगे शूटिंग! | shahrukh khan may start shooting with rajkumar hirani next in april 2020
शाहरुख खान लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं और उनके फैंस उनकी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। उनकी आखिरी रिलीज फिल्मी 'जीरो' को करीब एक साल हो रहे हैं लेकिन अब तक शाहरुख खान ने अपनी अगली फिल्‍म की घोषणा नहीं की है। उम्‍मीद की जा रही थी कि वह अपने जन्‍मदिन के मौके पर यानी 2 नवंबर को अपनी अपकमिंग फिल्‍म का अनाउंसमेंट कर सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हो सका।


बीते कई दिनों से शाहरुख खान के कई डायरेक्‍टर्स के साथ काम करने की चर्चा है जिनमें राजकुमार हिरानी, एटली और अली अब्‍बास जफर जैसे निर्देशक शामिल हैं। ताजा खबरों की माने तो शाहरूख जल्द ही राजकुमार हिरानी के साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। 
 
खबरों के अनुसार राजकुमार हिरानी ने अपनी फिल्म के लिए शाहरुख खान के साथ अपनी डेट फिक्स कर ली है। माना जा रहा है कि साल 2020 से डेट लॉक की गई है।
 
अप्रैल में राजकुमार हिरानी, शाहरुख खान के साथ फिल्म की शूटिंग कर सकते हैं। हालांकि, अभी तक शाहरुख खान और हिरानी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
 
कहा यह भी जा रहा है कि शाहरुख खान जल्द ही एक नहीं तीन फिल्मों के लिए शूटिंग शुरू कर सकते हैं। काफी समय से खबरें आ रही हैं कि शाहरुख की साउथ के डायरेक्टर एटली, राजकुमार हिरानी और अली अब्बास जफर से बात चल रही है और स्क्रिप्ट भी फाइनल हो गई है। शाहरुख खान को तीनों फिल्मों की स्क्रिप्ट अच्छी लगी है और पहले राजकुमार हिरानी के साथ शूटिंग शुरू हो सकती है।
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 13 : शहनाज़ ने विशाल को बताए अपने बारे में कई राज